हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: पुलिस ने पकड़ा चोरी के मोबाइल का जखीरा, बरामद किए 62 मोबाइल फोन - मोबाइल का जखीरा

क्राइम ब्रांच टीम ने मोबाइल फोन की दुकान में हुई चोरी की एक वारदात को सुलझाने का दावा किया है. क्राइम ब्रांच टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 62 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

चोरी के 62 मोबाइल्स

By

Published : Sep 9, 2019, 7:34 AM IST

पंचकूला: क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी के 62 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. मोबाइल फोन के साथ पुलिस ने आरोपियों से एक एलइडी और एक कैमरा भी बरामद किया है.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष, अभिषेक चौहान, सोनू के रूप में हुई. क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मवीर ने बताया कि बीते दिनों गांव मौली निवासी अरुण ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने पकड़ा चोरी के मोबाइल का जखीरा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-नशे में चूर युवकों ने कार से बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की टांग टूटी

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में उन्हें बताया था कि उसकी मौली बस अड्डे के नजदीक एक टेलीकॉम की दुकान है, जिसे रात को वो बंद करके घर गया था.

जिसके बाद अगले दिन जब वो सुबह दुकान खोलने आया तो उसने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और दुकान से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, एलइडी और कैमरा गायब है. पुलिस ने बताया कि मामले में अब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details