पंचकूला: हरियाणा भर से पंचकूला पहुंचे टीजीटी इंग्लिश के उम्मीदवारों ने बुधवार को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कार्यालय के बाहर सरकार और विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी टीजीटी इंग्लिश के उम्मीदवारों ने बताया कि सितम्बर 2015 में उनके टीजीटी इंग्लिश कैंडिडेट के लिए परीक्षा हुई थी जिस पर कोर्ट से स्टे लगा था, जोकि अब हटा चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा.
टीजीटी इंग्लिश कैंडिडेट संदीप ने बताया कि साल 2015 में टीजीटी टीचर के लिए परीक्षा ली गई थी और कई साल बीत जाने के बाद भी उनकी परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ इंग्लिश को बढ़ावा देने की बात कर रही है, लेकिन इंग्लिश पीजीटी टीचरों को भर्ती नहीं किया जा रहा.