हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

टीजीटी उम्मीदवारों ने पंचकूला में HSSC कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - पंचकूला टीजीटी प्रदर्शन

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा परिणाम घोषित नहीं जाने के चलते टीजीटी इंग्लिश के उम्मीदवारों ने पंचकूला में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

TGT teachers protest panchkula
TGT teachers protest panchkula

By

Published : Jul 1, 2020, 5:12 PM IST

पंचकूला: हरियाणा भर से पंचकूला पहुंचे टीजीटी इंग्लिश के उम्मीदवारों ने बुधवार को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कार्यालय के बाहर सरकार और विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी टीजीटी इंग्लिश के उम्मीदवारों ने बताया कि सितम्बर 2015 में उनके टीजीटी इंग्लिश कैंडिडेट के लिए परीक्षा हुई थी जिस पर कोर्ट से स्टे लगा था, जोकि अब हटा चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा.

टीजीटी इंग्लिश कैंडिडेट संदीप ने बताया कि साल 2015 में टीजीटी टीचर के लिए परीक्षा ली गई थी और कई साल बीत जाने के बाद भी उनकी परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ इंग्लिश को बढ़ावा देने की बात कर रही है, लेकिन इंग्लिश पीजीटी टीचरों को भर्ती नहीं किया जा रहा.

टीजीटी उम्मीदवारों ने पंचकूला में HSSC कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें-हुड्डा सरकार और मौजूदा सरकार ने प्रदेश में पैदा किए कई माफिया- अभय

उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा से आज टीजीटी इंग्लिश कैंडिडेट अपनी मांगों को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में सरकार और विभाग उनके रिजल्ट घोषित नहीं करती तो उनके द्वारा संघर्ष और तेज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details