हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में ऑनलाइन ट्रांसफर के खिलाफ विद्रोह, हरियाणा शिक्षक संघ ने किया सीएम हाउस कूच - हरियाणा में ऑनलाइन ट्रांसफर

हरियाणा में ऑनलाइन लाइन ट्रांसफर के खिलाफ टीचर विरोध में उतर आये हैं. पंचकूला में ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध जताते हुए हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया. शिक्षक संघ ने सरकार से मांग की है कि शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर पॉलिसी की विसंगतियों को दूर किया जाए.

Protest against transfer drive in Haryana
हरियाणा में ट्रांसफर ड्राइव का विरोध

By

Published : Aug 22, 2022, 7:46 PM IST

पंचकूला:सोमवार को हरियाणा के पंचकूला में हजारों की संख्या में शिक्षक इकट्ठा होकर ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest against transfer drive in Haryana) किया. शिक्षक संघ ने अध्यापकों के ट्रांसफर ड्राइव को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (HSLA) के बैनर तले पंचकूला के सेक्टर-5 में हजारों की संख्या में शिक्षक पंचकूला के हाउसिंग बोर्ड चौक पहुंचे. जहां चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर ही रोक लिया गया. विरोध कर रहे शिक्षक संघ ने सरकार से मांग की है कि शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर पॉलिसी की विसंगतियों को दूर किया जाए, साथ ही निजीकरण को रोका जाए. पूरे मामले को लेकर हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए चंडीगढ़ बुलाया गया.

हरियाणा में ऑनलाइन ट्रांसफर के खिलाफ विद्रोह, हरियाणा शिक्षक संघ ने किया सीएम हाउस कूच
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंधु ने कहा कि अध्यापक को ऐसे स्कूलों में भेजा जा रहा है जहां एक भी बच्चा नहीं है और ऐसे स्कूलों से अध्यापक को उठाया जा रहा है जहां पर बच्चों की संख्या है. ट्रांसफर ड्राइव बच्चों को अध्यापक देने के लिए चलाई जाती है. लेकिन स्कूलों में बच्चों के होते हुए अध्यापक को वहां भेजा जा रहा है जहां पर बच्चे ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने से लगातार शिक्षा विभाग के हर एक अधिकारी से बात कर चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने उन अनियमितताओं को पूरा नहीं किया.

सतपाल सिंधु ने कहा कि हमें दूर जाने से कोई डर नहीं है लेकिन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अध्यापक देना चाहिए और ट्रांसफर पॉलिसी की विसंगतियों को दूर करने के बाद ही ट्रांसफर ड्राइव चलाई जाए. उन्होंने कहा कि आज उन्हें मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है. इस विरोध के चलते शिक्षक संघ के डेलिगेशन को मुख्यमंत्री के ओएसडी से बातचीत के लिए बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाती है तो आगे आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. अलावा सतपाल सिंधु ने कहा कि नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए साइंस का लेक्चरर दिया गया. सरकार ड्राइव के बहाने स्कूलों का निजीकरण करना चाहती है.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर में स्कूल चयन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details