पंचकूला: हरियाणा भर से एकत्रित हुए टैक्सेशन इंस्पेक्टर की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों ने बुधवार को पंचकूला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इन लोगों की मांग है कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द टैक्सेशन इंस्पेक्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित करे.
टैक्सेशन डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर की भर्ती को लेकर परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों ने बताया कि वर्ष 2015 में टैक्सेशन डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा दी गई थी और आज पांच साल बीत जाने के बाद भी उनका परिणाम घोषित नहीं किया गया. इनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनके परिणाम घोषित किए जाएं.
टैक्सेशन इंस्पेक्टर की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों ने बुधवार को पंचकूला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. ये भी पढ़ें-कोरोना मरीज मिलने के बाद पंचकूला के ये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
टैक्सेशन इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा दे चुके उम्मीदवार प्रवेश ने बताया कि पूरे हरियाणा भर से 171 पदों के लिए सरकार ने परीक्षा ली थी. उन्होंने बताया कि अपने परिणाम घोषित करवाने के लिए वह चेयरमैन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व मुख्यमंत्री हरियाणा से भी मिल चुके हैं, लेकिन समय दिए जाने के बाद भी उनके परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं. उनकी इस भर्ती पर किसी प्रकार का कोर्ट स्टे भी नहीं है, लेकिन फिर भी सरकार उनकी परीक्षा के परिणाम घोषित करने में देरी कर रही है.