हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में रेहड़ी वाले हुए एकजुट, जिला सचिवालय का किया घेराव

अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में रेहड़ी वर्कर्स आज पंचकूला में एकत्रित हुए. जिसके बाद सभी रेहड़ी वर्कर्स पंचकूला की सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया.

street vendors protest panchkula
street vendors protest panchkula

By

Published : Dec 19, 2019, 10:22 PM IST

पंचकूला: रेहड़ी वर्कर्स के प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. रेहड़ी वर्कर्स ने पंचकूला की सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जिला सचिवालय का घेराव किया.

पंचकूला के तमाम रेहड़ी वालों को उजाड़ने का आरोप

रेहड़ी वर्कर्स यूनियन पंचकूला के प्रधान रामदेव सिंह पटेल ने बताया कि 2 महीने में पंचकूला प्रशासन ने राजनेताओं के दबाव में पंचकूला के तमाम रेहड़ी वालों को उजाड़ दिया है. जिसके चलते आज सभी भारी संख्या में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं.

पंचकूला में रेहड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

रेहड़ी वालों ने रोजगार वापस देने की मांग की

रामदेव सिंह पटेल ने बताया कि रेहड़ी फेरी वर्कर्स की मांग है कि उन्हें पुनः स्थापित किया जाए और साथ ही रोजगार वापस दिया जाए. जब तक स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट पूरी तरह से लागू नहीं हो जाता तब तक रेहड़ी लगाने दी जाए.

'सरकार गरीबों की हितेषी नहीं'

सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग जल्द ना मानी गई तो आने वाले दिनों में हरियाणा में रेहड़ी वर्कर्स सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि जो सरकार गरीबों की हितेषी नहीं है वह सरकार किसी की भी हितेषी नहीं हो सकती.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में CAA के विरोध में प्रदर्शन, गुरुग्राम में कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details