हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे खेल मंत्री, पुराने दिनों को किया याद - अश्विनी गुप्ता मैमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता पंचकूला

पंचकूला में बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि चोटिल खिलाड़ियों के लिए पंचकूला में एक पुर्नवास केन्द्र (रिहैबिलिटेशन सेंटर) स्थापित किया जाएगा ताकि ऐसे खिलाड़ियों को जल्द से जल्द ठीक करके पुनः खेल खेलने के लिए तैयार किया जा सके.

sports minister sandeep singh panchkula
sports minister sandeep singh panchkula

By

Published : Apr 4, 2021, 8:59 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह रविवार को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में 15वीं अश्विनी गुप्ता मैमोरियल जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे. यहां उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि चोटिल खिलाड़ियों के लिए पंचकूला में एक पुर्नवास केन्द्र (रिहैबिलिटेशन सेंटर) स्थापित किया जाएगा ताकि ऐसे खिलाड़ियों को जल्द से जल्द ठीक करके पुनः खेल खेलने के लिए तैयार किया जा सके.

इसके अलावा, खिलाडियों के लिए राज्य का पहला रिकवरी सेंटर भी पंचकूला में बनाया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट को 11 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की.

पंचकूला में बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे खेल मंत्री, पुराने दिनों को किया याद

उन्होंने कहा कि आज इन खिलाड़ियों को खेलता देखकर उन्हें अपने पुराने दिनों की याद आ गई. उन्होंने खिलाड़ियों को मंत्र देते हुए कहा कि खेल में स्किल्स का बहुत महत्त्व होता है और खिलाड़ी जितनी कम गलती करेगा उतनी ही तेजी से अपने खेल में आगे बढ़ेगा. ऐसे ही, उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि आप लोगों को नशे से दूर रहना है और अपने जीवन में एक साकारात्मक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा की वैष्णवी गुप्ता ने एक पैर पर हूला हुप्स घुमा बनाया रिकॉर्ड, देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि खेल विभाग कोविड-19 के दौरान भी खिलाड़ियों को कोचिंग देने का काम करता रहा है और अब फिजीकल ट्रेनिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों को मेंटल-टफनेस के लिए भी तैयार किया जाएगा ताकि खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में अपने खेल में उत्कृष्ट रहें.

उन्होंने कहा कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट पिछले 15 साल से जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जो सराहनीय कार्य है, लेकिन अब ट्रस्ट को राष्ट्रीय स्तर पर भी इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाना चाहिए.

खेल मंत्री ने खेलो इंडिया खेल की बात करते हुए कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि पंचकूला में ये राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजित किए जाने हैं इसलिए इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अच्छे प्रकार से प्रैक्टिस करनी चाहिए ताकि वे मेडल जीत कर जिले के साथ-साथ अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें.

इस दौरान विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आगामी 1 अक्तूबर से 10 अक्तूबर, 2021 के दौरान बैडमिंटन का नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट अंडर-17 व अंडर-19 भी आयोजित करवाया जाएगा. उन्होंने खेल मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि खेल मंत्री की अगुवाई में खेलों के लिए सुविधाओं को मुहैया करवाने हेतू विभिन्न कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक के बदल गए हैं नियम, यहां जानिए कोरोना की नई गाइडलाइंस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details