चंडीगढ़:पंचकूला में अचानक सामने आए 9 मामलों ने हरियाणा सरकार और पंचकूला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. पंचकूला से विधायक और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने अचानक बड़े इन मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए इसको लेकर उठाए जा रहे एहतियातन कदमों को लेकर जानकारी दी.
स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने जाहिर की चिंता
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में अचानक सामने आए 9 मामलों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इन 9 मामलों के चलते प्रदेश और सरकार की चिंता बढ़ी है. वहीं पंचकूला प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है.
पंचकूला में बढ़े कोरोना मरीजों की संख्या से प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ी- स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि एक ही परिवार के 9 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पंचकूला प्रशासन ने पूरे सेक्टर को सील कर दिया है. सेक्टर 15 में किसी के आने और सेक्टर से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं सेक्टर को सैनिटाइज करने का कार्यक्रम चल रहा है. दुकानदारों समेत वेंडर सभी पर रोक लगा दी गई है. ताकि कोरोना फैले नहीं.
परिवार के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग करवाई गई
विधानसभा स्पीकर ने कहा कि जिस महिला और उस परिवार के संपर्क में लोग आए हैं. उनकी भी स्क्रीनिंग करवाई जा रही है. पूरे सेक्टर की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है. जहां पर कोरोना टेस्ट की जरूरत है वहां टेस्ट करवाया जा रहा है.
उन्होने जानकारी दी कि 24 लोगों के भी टेस्ट करवा कर भेजे गए हैं जिनके रिजल्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना की महामारी को रोकने के लिए अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि सरकार की चिंता तब बढ़ी जब अलग-अलग जगहों पर तबलीगी जमात के लोग पहुंचे. इसके चलते प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी.
'एक भी व्यक्ति की जान भूख के कारण नहीं जाएगी'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से कहा गया है कि केंद्र सरकार की तरफ से इसमें अगर पैकेज नहीं दिया जाता तो प्रदेश सरकार को अपने स्तर पर कर्ज लेना होगा. इस पर हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ने कहा कि प्रदेश की स्थिति को लेकर कर्ज भी लेना पड़ा तो लिया जाएगा. प्रदेश में एक भी व्यक्ति की जान भूख के कारण नहीं जाएगी.
उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में रह रहे लोगों को लेकर सरकार सभी सुविधाएं देते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएगी. उसके लिए चाहे कर्ज भी लेना पड़े सरकार सरकार के पास कई ऑप्शन है. उनको अडॉप्ट करने के लिए तैयार है.
'कोरोना को भगाया जाएगा'
पंचकूला का नाम हॉटस्पॉट में ना आने और आगे कि चुनौती के बारे में पूछा गया तो ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर जो चुनौती हमारे सामने आई है. इस को पूरा करने के लिए तैयार हैं. मेडिकल टीम भी पूरी तरह से तैयार है. कोरोना को यहां से भगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार से की ये अपील