पंचकूला: प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब और मजदूर के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस आपदा के दौर में वो अपने परिवार का पेट कैसे भरें. वहीं लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ जिलों को राहत देने का काम किया है.
वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में पंचकूला जिला में दुकानदारों को बड़ी राहत देने का काम किया गया है. बता दें कि पंचकूला प्रशासन ने हफ्ते में 3 दिन एक दुकानदार को दुकान खोलने की परमिशन दी है. पंचकूला प्रशासन द्वारा दी गई छूट के बाद दुकानदारों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.
पंचकूला में दुकानदारों को बड़ी राहत, हफ्ते में 3 दिन खुलेगी एक दुकान दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते लंबे समय से कामकाज ठप पड़ था. जो अब फिर से शुरू हुआ है. जिसे पटरी पर आने में थोड़ा समय लगेगा. दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि दुकानें किराये पर ली हुई है. जिनका किराया भी जेब से देना पड़ रहा है. वहीं अब दुकानें खुलने के बाद दुकानदारों ने कुछ राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में कोरोना मरीज की मौत, 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम
बता दें कि पंचकूला के दुकानदारों ने लॉकडाउन के दौरान राहत देने के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन के इस फैसले बाद उन्होंने राहत की सांस ली है. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान दुकाने बंद होने के कारण उन्हें काफी नुकशान हो चुका है. वहीं प्रशासन के द्वारा दुकानदारों से लॉकडाउन के आदेशों का पालन करने के लिए कहा गया है.वहीं लॉकडाउन के आदेशों की अवेहलना करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.