हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: कोरोना ग्रस्त अपराधियों के लिए बनेगा अलग से प्रिजनर वार्ड - पंचकूला कोरोना संक्रमित अपराधी कोविड वार्ड

पंचकूला में कोरोना ग्रस्त अपराधियों के लिए अलग से कोविड वार्ड बनाया जाएगा. ताकि अपराधियों पर निगरानी रखने में आसानी हो. हाल ही में एक अपराधी ने अस्पताल से भागने की कोशिश की थी.

Separate Covid ward to be built for Corona infected criminals in Panchkula
कोरोना ग्रस्त अपराधियों के लिए बनेगा अलग से कोविड वार्ड

By

Published : Sep 3, 2020, 11:11 AM IST

पंचकूला: कोरोना ग्रस्त अपराधियों के लिए अलग से कोविड वार्ड बनाने को लेकर पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा का बयान सामने आया है. डीसीपी मोहित हांडा का कहना है कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार के उच्चाधिकारियों की एक कमेटी द्वारा ये दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अपराधियों के लिए अलग से प्रिजनर वार्ड बनाया जाए.

उन्होंने बताया कि प्रिजनर वार्ड बनाए जाने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक के आदेशों पर सभी जिलों के सिविल सर्जन ये व्यवस्था करेंगे. जिसके तहत सभी कोविड-19 अस्पतालों में अपराधियों के लिए अलग से वार्ड बनाया जाएगा.

कोरोना ग्रस्त अपराधियों के लिए बनेगा अलग से कोविड वार्ड

बताया जा रहा है कि हाल ही में पंचकूला में एक अपराधी सेक्टर 14 में कोविड सेंटर के आइसोलेशन वार्ड की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर भागने की कोशिश कर रहा था. जो अभी सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है. बताया जा रहा है कि उसी को देखते हुए ये अपराधियों के लिए अलग से वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है.

पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि कोरोना संक्रमित अपराधियों के लिए अलग से वार्ड बनाए जाने से पुलिस को इन अपराधियों पर निगरानी रखने और इनका कोरोना का इलाज करवाने में सहूलियत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना ने ली CRPF इंस्पेक्टर की जान, तिगांव के थे रहने वाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details