पंचकूला: सेक्टर 15 में कोरोना पॉजिटव मामले पाए जाने पर करोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 अप्रैल को कंटेनमेंट जॉन बनाया गया था. स्वास्थ्य विभाग की हिदायत अनुसार 28 दिन की अवधि तक ये कंटेनमेंट क्षेत्र रहेगा.
28 दिन की तक सेक्टर 15 कंटेनमेंट क्षेत्र रहेगा उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि सेक्टर 15 में कोविड-19 पॉजिटिव मामले पाए जाने पर एहतियातन आवश्यक कदम उठाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक हिदायतें एवं एडवाइजरी जारी की गई हैं.
उन्होंने बताया कि एडवाइजरी के तहत नगर निगम द्वारा कंटेनमेंट जोन और बफर जोन सहित पूरे क्षेत्र को संगठित करने के अलावा सॉलिड़ वेस्ट का डिस्पोज करना सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त द्वारा इस क्षेत्र में लोगों एवं वाहनों का आवागमन बंद करने के लिए पर्याप्त संख्या में नाके लगाकर पुलिस की तैनाती की हुई है.
उपायुक्त ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा कंटेनमेंट एरिया, बफर जोन में सांस की बीमारी, फ्लू के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों के घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रण कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के अलावा कार्यकारी अभियंता, शहरी विकास प्राधिकरण, पेयजल सप्लाई एवं कार्यकारी अभियंता, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है.
आपको बता दें कि पंचकूला जिला रेज जोन में शामिल है. पंचकूला में अबतक 18 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से 3 ठीक हो गए हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 15 है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा का परीक्षण, नतीजे रहे पॉजिटिव