हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कंबोपुरा सरपंच आत्महत्या ममाला: विशेष CBI कोर्ट में हुई सुनवाई, तीनों आरोपी हुए पेश - panchkula

कम्बोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की मौत के मामले में शुक्रवार को विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई.

By

Published : Mar 1, 2019, 9:46 PM IST

करनाल: कम्बोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की मौत के मामले में शुक्रवार को विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में आरोपी व पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा, आरोपी व पूर्व मंत्री ओपी जैन और आरोपी ओपी जैन के पीए जितेंद्र कोर्ट में पेश हुए.
बता दें कि तीनों आरोपियों पर कर्म सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

वहीं पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई में एक गवाह पहुंचा. आपको बता दें कि गवाह का नाम सुरेंदर बोरिया है जोकि उस दौरान हुई घटना के समय में करनाल में डीएसपी के पद पर थे और अब मौजूद समय में एसपी है. आपको बता दें कि गवाह सुरेंदर बोरिया का चीफ (गवाही) कोर्ट में पिछली सुनवाई में हो चुकी है और आज गवाह सुरेंदर का क्रॉस(गवाही) हुई.

वहीं मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी और 12 अप्रैल को गवाह सुरेंदर बोरिया का क्रोस गवाही पूरी होगी.
आपको बता दें कि 2012 में करनाल जिले के गांव कम्बोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म ने आत्महत्या कर ली थी और मामले में आरोप पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा, पूर्व मंत्री ओपी जैन और ओपी जैन का पीए जितेंद्र पर लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details