पंचकूला:एमडीसी स्थित ट्रैफिक लाइट के पास ट्रिपल राइडिंग कर रहे बाइक सवार ने होमगार्ड को टक्कर मार दी. जिसके चलते (Bike rider hit home guard in Panchkula) उसके पैर में फ्रैक्चर आया है. वहीं, बाइक सवार दो लड़के भी घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करते हुए जा रहे तीन लड़कों को ट्रैफिक नाके पर मौजूद होमगार्ड ने रुकने का इशारा किया. लेकिन बाइक चालक ने होमगार्ड जवान को टक्कर मारी दी. जिसके चलते होमगार्ड संजीव के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. वहीं, बाइक सवार दो लड़के भी घायल हो गए हैं.
घायल होमगार्ड संजीव ने बताया कि वह रविवार को एमडीसी स्थित ट्रैफिक लाईट के (Accident in Harayana) पास नाके पर ड्यूटी में मौजूद था. उसी दौरान दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सेक्टर-6 की तरफ से एक बाइक पर तीन लड़के सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे. चालक ने पहले रेड लाईट जंप की और जब उसे नाके पर रोकने का इशारा किया तो उसने होमगार्ड जवान को टक्कर मार दी.