हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Accident in Panchkula: ट्रैफिक नाके पर मौजूद होमगार्ड को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मामला दर्ज - होमगार्ड को बाइक ने टक्कर मारी

पंचकूला में ट्रिपल राइडिंग कर रहे बाइक सवार ने नाका तोड़ होमगार्ड को टक्कर मार दी. हादसे में होमगार्ड के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. वहीं, बाइक सवार दो युवक भी (Bike rider hit home guard in Panchkula) घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल में ले जाया गया. सेक्टर-7 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है.

Accident in Panchkula
पंचकूला में एक्सीडेंट

By

Published : Aug 7, 2022, 11:01 PM IST

पंचकूला:एमडीसी स्थित ट्रैफिक लाइट के पास ट्रिपल राइडिंग कर रहे बाइक सवार ने होमगार्ड को टक्कर मार दी. जिसके चलते (Bike rider hit home guard in Panchkula) उसके पैर में फ्रैक्चर आया है. वहीं, बाइक सवार दो लड़के भी घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करते हुए जा रहे तीन लड़कों को ट्रैफिक नाके पर मौजूद होमगार्ड ने रुकने का इशारा किया. लेकिन बाइक चालक ने होमगार्ड जवान को टक्कर मारी दी. जिसके चलते होमगार्ड संजीव के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. वहीं, बाइक सवार दो लड़के भी घायल हो गए हैं.

घायल होमगार्ड संजीव ने बताया कि वह रविवार को एमडीसी स्थित ट्रैफिक लाईट के (Accident in Harayana) पास नाके पर ड्यूटी में मौजूद था. उसी दौरान दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सेक्टर-6 की तरफ से एक बाइक पर तीन लड़के सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे. चालक ने पहले रेड लाईट जंप की और जब उसे नाके पर रोकने का इशारा किया तो उसने होमगार्ड जवान को टक्कर मार दी.

इस दौरान बाइक सवार तीनों लड़के भी सड़क पर गिर गए. इसके बाद (Bike rider hit home guard in Panchkula) सभी को उपचार के लिए सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया. घायल लड़कों की पहचान गौतम और विशाल बीड घगगर निवासी के रूप में हुई है. इस मामले में आगामी जांच सेक्टर-7 थाना पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर बेपटरी हुई कोयले से भरी मालगाड़ी, कई डिब्बे पलटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details