पंचकूला: प्रदेश सरकार की तरफ से शुक्रवार को पंचकूला में ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह (Haryana olympic players program) का आयोजन किया गया. जहां पर हरियाणा महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी, पहलवान बजरंग पूनिया और पहलवान रवि दहिया समेत कई अन्य ओलंपिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह (Sports minister Sandeep Singh) भी शामिल हुए जहां उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया.
इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए संदीप सिंह ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है. हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदकों में से 4 पदकों पर कब्जा जमाया और स्वर्ण पदक भी हरियाणा के खिलाड़ी ने ही देश को दिया है. संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों की हर तरह से मदद कर रही है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन को और ज्यादा सुधारा जा सके और नए खिलाड़ियों को भी तैयार की जा सके इसके लिए हरियाणा सरकार कई स्टेडियम तैयार करने जा रही है.