पंचकूला:रंजीत सिंह हत्याकांड (ranjit murder case) मामले में 19 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत (panchkula cbi court) आज सज़ा का ऐलान करेगी. इस मर्डर केस में राम रहीम समेत पांच लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सजा का ऐलान होने से पहले ही पंचकूला पुलिस ने कड़ी सुरक्षा कर ली है. पंचकूला में धारा-144 लगाते हुए पुलिस ने 17 नाके लगाकर शहर की सुरक्षा में 700 जवानों को तैनात किया है. जिला अदालत के बाहर भी पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं.
खास बात ये है कि हत्या के मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को तीसरी बार पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत सजा सुनाएगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुबह से ही जगह-जगह नाकों पर तैनात पुलिस के जवान चेकिंग कर रहे हैं. शहर के सभी मुख्य मार्गों के अलावा हाईवे पर पुलिस की पेट्रोलिंग रहेगी. इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेगी. पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा व अन्य अधिवक्ता पहुंच गए हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होंगे राम रहीम:रंजीत सिंह हत्याकांड में दोषी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे. इसमें एक वकील उन्हें दिया गया है. एक वकील उनकी ओर से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होगा. वहीं, दोषी कृष्ण कुमार, अवतार, जसवीर और सबदिल को सीबीआई कोर्ट में सामने पेश किया जाएगा. इस दौरान दोषियों को कड़ी सुरक्षा के घेरे में पुलिस पंचकूला जिला अदालत लेकर आएगी. इसके लिए पुलिस की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है.