हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: जन आशीर्वाद यात्रा में बाधा डाल सकती है बारिश, प्रशासन ने किए खास इंतजाम - rain in panchkula

जन आशीर्वाद यात्रा में बारिश बाधा डाल सकती है. जिसको देखते हुए जनसभा के पंडाल को वॉटरप्रूफ बनाया गया है.

जन आशीर्वाद यात्रा का पंडाल

By

Published : Aug 17, 2019, 8:35 PM IST

पंचकूला:कालका से रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश मंत्रिमंडल सदस्य, विधायक इसके आगाज के समय मौजूद रहेंगे.

जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियां, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा की रैली को बताया तमाशा, बोले- कुछ सहा भी ना जाए और रहा भी ना जाए

दो दिन से हो रही है बारिश

जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पार्टी और प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही है. लेकिन पिछले दो दिन से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से इस यात्रा की तैयारियों में जहां कुछ देरी दिख रही है. वहीं जिन मार्गों से यात्रा को होकर गुजरना है, वहां कई जगह सड़कों के जो गड्ढे प्रशासन द्वारा भर कर ठीक किए गए थे, वो बरसात के कारण फिर अपनी पुरानी स्थिति में आ गए हैं.

बनाया गया वॉटरप्रूफ पंडाल
हालांकि प्रशासन रविवार को होने वाली इस यात्रा को हर हाल में सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है. जिस जगह पर जनसभा होनी है. वहां पर लगने वाला पंडाल वॉटरप्रूफ बनाया जा रहा है. लेकिन जिस तरह अगले दो-तीन दिन तक हरियाणा-हिमाचल में भारी बरसात की चेतावनी है. उसे देख कर प्रशासन के हाथ पांव जरुर फूले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details