पंचकूला:जिले में नशा मुक्ति केंद्र का खौफनाक सच सामने आया है. पूरा मामला पिजौंर के गांव जल्लाह का है. जहां अवैध नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने उस जगह छापा मारा और 23 लोगों को छुड़वाया.
कभी बाल काट दिए जाते तो कभी मूछें, जानें कैसे हुआ अवैध नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश - लोगों से की जाती थी मारपीट
जिले में अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने नशा केंद्र से 23 लोगों को छुड़वाया.
![कभी बाल काट दिए जाते तो कभी मूछें, जानें कैसे हुआ अवैध नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3430464-thumbnail-3x2-m.jpg)
अवैध रूप से चलाया जा रहा था नशा मुक्ति केंद्र
इस पूरे मामले पर डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर डॉक्टर आदित्य ने कहा कि अवैध रूप से चलाए जा रहे इस नशा मुक्ति केंद्र के अंदर कुछ लोगों को बंद करके रखा गया था.
लोगों की होती थी पिटाई
उन्होंने बताया कि मुक्त करवाए गए लोगों को ना खाने के लिए पर्याप्त खाना मिलता था और ना ही कमरों से बाहर जाने की इजाजत थी. इतना ही नहीं इन्हें बुरी तरह पीटा भी जाता था. इसके अलावा किसी के सिर के बाल काट दिए गए, तो किसी की आधी मूछें काट दी जाती थीं. उन्होंने बताया कि संचालकों के अत्याचारों से कई लोगों के मानसिक संतुलन तक बिगड़ गए.