पंचकूला: प्रदेशभर की अनाज मंडियों में लॉकडाउन के दौरान किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पंचकूला जिला की 24 मंडियों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हैफेड एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने 5460 किसानों के गेहूं की खरीद की.
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मंडियों में अब तक 29955 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. उन्होंने बताया कि मंडियों में गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि हैफेड ने सबसे अधिक 15833 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद की है. और हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने 14122 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की है.
उपायुक्त ने बताया कि मंडियों में अब तक खरीदे गए गेहूं में से 20667 मैट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है. जिसमें से 10097 मीट्रिक टन गेहूं हैफेड एवं 10570 मैट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा उठाया गया है.