पंचकूला: ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत पंचकूला विधानसभा क्षेत्र पहुंची और वहां की जनता से जाना कि अगर आपको अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका मिले तो आप किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.
ईटीवी भारत की मुहिम
ये कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती हैं लेकिन उस पर कभी अमल नहीं करती या फिर यूं कहें कि इनमें उन समस्याओं का जिक्र ही नहीं होता. जिन मुश्किलों से जनता को हर रोज गुजरना पड़ता है. इसलिए ईटीवी भारत की टीम ने एक ऐसा कार्यक्रम तैयार किया, जिसमें जनता अपना घोषणा पत्र बनाए और हमारी टीम माध्यम बन उनकी असल समस्याएं राजनीतिक पार्टियों तक पहुंचाने का काम करे.
'रेहड़ी वालों को मिलनी चाहिए पक्की जगह'
ईटीवी भारत की टीम ने जब पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनके घोषणा पत्र के बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सरकार आई थी तो ये वादा किया था कि रेहड़ी वालों को पक्की जगह दी जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोगों ने अपने घोषणा पत्र को लेकर कहा कि रेहड़ी वालों की पक्की जगह दी जाए ताकि वो बिना रुकावटों के अपनी रोजी-रोटी चला सके.