हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला विधानसभा की 'जनता का घोषणा पत्र': रेहड़ी वालों को पक्की जगह मुहैया करवाए सरकार - पंचकूला न्यूज

पंचकूला विधानसभा सीट की जनता ने ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम 'जनता के घोषणा पत्र' में बताया कि उनके लिए किन चीजों की घोषणाएं होनी चाहिए.

पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 'जनता का घोषणा पत्र'

By

Published : Sep 26, 2019, 6:01 PM IST

पंचकूला: ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत पंचकूला विधानसभा क्षेत्र पहुंची और वहां की जनता से जाना कि अगर आपको अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका मिले तो आप किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.

ईटीवी भारत की मुहिम
ये कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती हैं लेकिन उस पर कभी अमल नहीं करती या फिर यूं कहें कि इनमें उन समस्याओं का जिक्र ही नहीं होता. जिन मुश्किलों से जनता को हर रोज गुजरना पड़ता है. इसलिए ईटीवी भारत की टीम ने एक ऐसा कार्यक्रम तैयार किया, जिसमें जनता अपना घोषणा पत्र बनाए और हमारी टीम माध्यम बन उनकी असल समस्याएं राजनीतिक पार्टियों तक पहुंचाने का काम करे.

जानें कैसा है पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की जनता का घोषणा पत्र

'रेहड़ी वालों को मिलनी चाहिए पक्की जगह'
ईटीवी भारत की टीम ने जब पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनके घोषणा पत्र के बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सरकार आई थी तो ये वादा किया था कि रेहड़ी वालों को पक्की जगह दी जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोगों ने अपने घोषणा पत्र को लेकर कहा कि रेहड़ी वालों की पक्की जगह दी जाए ताकि वो बिना रुकावटों के अपनी रोजी-रोटी चला सके.

'सफाई की हो व्यवस्था'
इतना ही नहीं लोगों का तो यहां तक कहना है कि यहां साफ-सफाई की उचित व्यवस्था भी नहीं है. बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी भर जाता है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो सरकार को चाहिए कि इस विधानसभा क्षेत्र को साफ-सुधरा रखने की दिशा में काम करें.

'पीने के पानी की हो व्यवस्था'
वहीं इस विधानसभा क्षेत्र में लोगों को आए दिन पीने के पानी की समस्या से भी गुजरना पड़ता है. लोगों की मांग है कि यहां पीने का साफ पानी मुहैया कराया जाए.

'पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए'
वहीं लोगों ने कहा कि यहां बिजली के खंभे सिर्फ दिखाने के लिए लगाए गए हैं. इतना ही कहीं-कहीं सड़कों पर बिजली की तारें लटकती रहती हैं, जिससे आए दिन हादसों का डर बना रहता है तो सबसे पहले सरकार इन्हें ठीक करवाए और पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाए.

ये भी पढ़ें: जुलाना विधानसभा की 'जनता का घोषणा पत्र': सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं पर देना चाहिए ध्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details