हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक - हरियाण निजी स्कूल फीस निर्देश

कोरोना वायरस के मद्देनजर हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर सेकेंडरी एजुकेशन के महानिदेशक द्वारा रोक लगाई गई.

हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक
हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक

By

Published : Mar 28, 2020, 3:27 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर सेकेंडरी एजुकेशन के महानिदेशक ने रोक लगा दी है. महानिदेशक सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि हरियाणा राज्य के सभी निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से विद्यालय खुलने के बाद ही फीस ली जाएगी.

नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी आदेशों तक बंद किया गया है और निदेशालय के संज्ञान में आया है कि कुछ विद्यालय विद्यार्थियों के अभिभावकों को तत्काल फीस जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं और प्रधानमंत्री की अपील पर पूरे भारत में लोक डाउन के बावजूद यदि ऐसा होता है तो यह अनुचित है.

हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक.
निर्देश जारी कर महानिदेशक ने कहा है कि सीबीएसई, एचबीएसई, आईसीएसई या अन्य किसी बोर्ड द्वारा संबंधित सभी निजी विद्यालय द्वारा सभी प्रकार के शुल्क जमा करवाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है. नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि स्थिति के सामान्य होने और विद्यालयों के खुलने के बाद ही शुल्क लेने की कोई कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details