पंचकूला: हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने तेलंगाना, दिल्ली, नोएडा, उन्नव और अन्य राज्यों में बेटियों और महिलाओं के साथ हुई ज्यादती को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म, पुरुष वर्ग की विकृति मानसिकता को उजागर करता है. वहीं दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के अनशन पर भी प्रीति भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
स्वाति मालिवल पर दिया बयान
प्रीति भारद्वाज ने कहा कि स्वाति मालिवल के इस अनशन को लेकर भाव पवित्र है. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के मन में एक हौसला है और वो बड़े जुझारूपन के साथ अपनी मांग को रख रही हैं.
प्रीति भारद्वाज बोलीं- दुष्कर्म, पुरुष वर्ग की विकृति मानसिकता को उजागर करता है, देखें वीडियो हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि महिला आयोग के कुछ नियम है और उनकी कुछ व्यवस्थाएं भी हैं. उन्होंने कहा कि आयोग के पास कुछ शक्तियां हैं जिनको सुचारू रूप से चलाया जाना चाहिए.
साथ मिलकर इस मुद्दों पर काम करें- प्रीति
उन्होंने कहा कि राष्ट्रिय महिला आयोग दिल्ली में स्थित है.जहां समय समय पर सभी राज्यों की अध्यक्षों के साथ दो से तीन महीनों में मीटिंग होती हैं. जिनमें हम अपने अपने राज्यों की महिलाओं से संबंधित जो समस्याएं हैं और उसके साथ जो सुझाव उभर कर आते हैं वो एक दूसरों के साथ हम साझा करते हैं. स्वाति मालीवाल से उन्होंने अपील की, कि स्वाती मालीवाल खुद इन मीटिंग्स में हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता दिखाएं और सबके साथ मिलकर इन मुद्दों पर समाधान निकालना चाहिए.
ये भी पढ़ें- गीता जयंती समारोह: बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की शिरकत