पंचकूला: रविवार को जिले के कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 376203 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा. कालका विधानसभा क्षेत्र पोलिंग पार्टियों को राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को सेक्टर-1 गवर्नमेंट कॉलेज से मतदान केंद्रों के लिए भेज दिया गया. वहीं रवाना किए जाने से पहले सभी पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण भी दिया गया.
मतदान केंद्रों पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां, जनता लिखेगी प्रत्याशियों की तकदीर - polling parties reached polling booth
छठे चरण का मतदान रविवार को है. सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं. सुबह से उनकी कई स्थानों से रवानगी हुई. जिले के सभी बूथों सुरक्षा के पोख्ता इंतजाम हैं.
पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई
कड़ी चौकसी में होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में 193 पोलिंग बूथ बनाये गए है और सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए है. उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से और भय मुक्त मतदान करवाने को लेकर शहर में पुलिस की तैनाती की गई है.