पंचकूलाःहरियाणा पुलिस ने जनवरी महीने में गुमशुदा स्मार्टफोन की बरामदगी का अभियान चलाते हुए 228 ऐसे मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जो चोरी हो गए थे या फिर लापरवाही से गुम हो गए थे. 16 लाख रुपये से अधिक कीमत के इन मोबाइल फोन को पुलिस ने तकनीकी आधार पर तलाश कर बरामद किया और वास्तविक मालिकों को सौंपा. अपने गुम हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोग भी काफी खुश नजर आए.
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि बीते साल 2020 में भी 1.61 करोड़ रुपये की कीमत के 2048 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके संबंधित मालिकों को सौंपे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःयमुनानगर में सीआईए-1 ने दो मोबाइल स्नैचर्स किए गिरफ्तार