हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को दी 10 इनोवा कार, कोरोना मरीजों के लिए होगा इस्तेमाल - Panchkula Police news

पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा ने 10 नई इनोवा कारें प्रयोग करने के लिए सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला के हवाले की है. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यकित कोविड-19 के मामले में 108 नम्बर पर डायल कर सकता है तथा सिविल सर्जन पचंकूला या उसका प्रतिनिधि डॉक्टर उस व्यकित तक COV-HOTS सेवा पहुंचाएगा.

Panchkula
Panchkula

By

Published : May 4, 2021, 9:07 PM IST

पंचकूला:कोरोना महामारी के चलते आमजन की सुविधा के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव ने कोविड -19 हॉस्पिटल ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रदान करने के निर्देश तमाम पुलिस कमीश्नर व पुलिस अधीक्षक को दिए है. ऐसे हालातों में जब किसी को एम्बुलेंस नहीं मिल रही है तथा बीमार को घर से अस्पताल व नर्सिंग होम तक जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में पुलिस प्रशासन सहयोग करेगा.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन सही ढंग से लागू कराने के लिए सख्ती बढ़ा सकती है सरकार, अनिल विज ने दिए ये संकेत

इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा ने 10 नई इनोवा कारें प्रयोग करने के लिए सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला के हवाले की है. मोहित हांडा ने बताया कि कोई भी व्यकित कोविड-19 के मामलें में 108 नम्बर पर डायल कर सकता है तथा सिविल सर्जन पचंकूला या उसका प्रतिनिधि डॉक्टर उस व्यकित तक COV-HOTS सेवा पहुंचाएगा. तमाम पुलिस कर्मी कोरोना महामारी में फ्रंट लाईन में रहकर दिन रात कार्य कर रहे है.

इन इनोवा कारों पर तैनात कर्मी पी.पी.ई. किट पहनकर रखेंगें. जिससे वह खुद भी संक्रमण से बच सकें. इसके साथ ही कारों को समय समय पर सैनिटाईज किया जाएगा और इसके लिए भी पुलिस की ओर से व्यव्स्था की गई है. कारों पर तैनात पुलिस कर्मियों को सभी जरूरी सामान जैसे पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क तथा सैनेटाईजर उपलब्ध कराया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की आड़ में लोगों को चूना लगाने वाले अस्पतालों की खैर नहीं! हरियाणा सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हाडा ने कहा कि कोई भी व्यकित या मरीज घर से अस्पताल में या वापसी हेतु COV-HOTS की सेवा के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम के लैंडलाइन नंबर 0172-2590000 पर कॉल करके तथा नम्बर 108 डायल करके यह सेवा प्राप्त कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details