हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रेमडेसिविर की कालाबाजारी का हुआ भांडाफोड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - रेमडेसिविर कालाबाजारी

पंचकूला पुलिस ने अवैध रूप से चल रही रेमडेसिविर की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है.

Panchkula
Panchkula

By

Published : Apr 19, 2021, 3:06 PM IST

पंचकूला: पंचकूला सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध रूप से चल रही कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने सेक्टर-11 पचंकूला से अवैध रुप से रेमडेसिविर एंटी वायरल इंजेक्शन की कालाबजारी करते हुए एक नकली फार्मसिस्ट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ कोरोना की दूसरी लहर ही नहीं, इन वजहों से भी आर्थिक मंदी से जूझ रहा टैक्सी कारोबार

सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि आरोपी शिवकुमार मूल रूप से रामकला कॉलोनी बहादुरगढ़ जिला झज्जर का रहने वाला है जोकि मौजूदा समय में पंजाब के मुबारकपुर स्थित सिल्वर सिटी में रह रहा था. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच व ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी को सूचना मिली थी कि आरोपी शिव कुमार अवैध रूप से कोरोना की दवाई निर्धारित मुल्य से अधिक दाम में बेच रहा है.

इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली ग्राहक तैयार करके आरोपी से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने की बात फोन पर की और आरोपी ने इस इंजेक्शन की कीमत 13000 प्रति इंजेक्शन बताई. जिसके बाद पुलिस ने नकली ग्राहक बना करके आरोपी के पास इंजेक्शन लेने के लिए भेजा, जहां मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से कुल 18 इंजेक्शन रेमडेसीवीर बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि मौके पर आरोपी खरीद रिकॉर्ड, दवाओं, लाइसेंस, रसीद आदि नहीं दिखा पाया. सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि इस अवैध कारोबार के मामलें में आरोपी व अन्य के खिलाफ धारा 420, 27 (बी) (ii) 28 ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस थाना सेक्टर-05 पचंकूला में मामला दर्ज क्या गया है और आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details