पंचकूला: मोरनी खंड की धारला पंचायत के गांव कडेरन से बेला तक रास्ते के निर्माण के लिए सितंबर-अक्तूबर 2019 में टेंडर लगाने के बावजूद कई महीने बाद भी रास्ता बनाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया. जिसके चलते आज भी चारपाई पर मरीजों को सड़क तक लेजाना पड़ रहा है.
बेला गांव में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला इसरो देवी की तबियत खराब होने पर ग्रामीण उसे चारपाई पर कडेरन गांव के पास पक्की सड़क पर एम्बुलेंस तक लेकर गए.
जानकारी अनुसार विभाग ने शिवालिक विकास बोर्ड के माध्यम से सितंबर 2019 में कडेरन से बेला रास्ते के निर्माण के लिए 51 लाख 43 हजार रुपये के बजट से बनने वाले रास्ते के लिए निविदाएं आमंत्रित की थी लेकिन जनवरी 2020 समाप्त होने को है मगर रास्ता बनने की दिशा में कोई कार्रावाई नहीं हो रहा है.