हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: लॉक डाउन के कारण परिवार फंसा करनाल में, घर में लाखों की चोरी - पंचकूला में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

पंचकूला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान सेक्टर-27 की एक सोसाईटी से चोर तीन लाख रुपये और 15 तोले सोना चोरी कर फरार हो गए. सोसाईटी में टाईट सिक्योरिटी होने के बाद भी चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

Panchkula Thieves steal 3 lakh and 15 weights of gold
LOCKDOWN:पंचकूला में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

By

Published : Apr 16, 2020, 8:16 AM IST

पंचकूला : प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ो में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं पंचकूला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

पंचकूला जिले में लॉकडाउन के दौरान करीब 600 पुलिसकर्मी दिन रात नाकों पर मुस्तैदी से काम पर लगे हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी चोर सेक्टर-27 की एक सोसाईटी से तीन लाख रुपये और 15 तोले सोना चोरी कर फरार हो गए. हैरानी कर देने वाली बात है कि सोसाईटी में टाईट सिक्योरिटी होने के बाद भी चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.

पीड़ित जसबीर सिंह ने बताया कि वो 20 मार्च को अपने परिवार के साथ करनाल गये थे. लॉकडाउन होने की वजह से वो करनाल में ही रूके हुए थे. बुधवार सुबह करीब 7 बजे वो अपने परिवार के साथ फ्लैट पर पहुंचे तो देखा की घर का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला. कमरों की जांच की तो पाया घर से करीब 3 लाख रुपये और करीब 15 तोले सोने की ज्वैलरी चोरी हो चुकी थी.

ये भी पढ़ेंः-एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट पर आर्थिक संकट! व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

घटना की जानकारी चंडीमंदिर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर चंड़ीमंदिर थाना के एसएचओ दीपक कुमार, क्राइम ब्रांच-19 के इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह और डिटेक्टिव स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची. वहीं मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने जसबीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details