हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना के चलते पंचकूला की रेजिडेंट सोसाइटीज में बदले गए नियम - कोरोना से बदले रेजिडेंट सोसाइटी के नियम

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रेजिडेंट सोसाइटी के पदाधिकारी आवश्यक व जरूरी कदम उठा रहे हैं. जिनको सोसाइटी के लोग फॉलो भी कर रहे हैं.

panchkula Resident Society changes rules due to Coronavirus
रेजिडेंट सोसाइटीज में बदले कोरोना के चलते नियम

By

Published : Apr 17, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:52 PM IST

पंचकूला:हरियाणा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं. वहीं कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोग अपने स्तर पर भी प्रयास करने लगे हैं.

रेजिडेंट सोसाइटी ने बदले नियम

पंचकूला में विभिन्न रेजिडेंट सोसाइटी की तरफ से अपने-अपने सोसायटी के मेंबर्स को लेकर हिदायतें जारी की गई हैं. वहीं कई सख्त नियम भी लागू कर दिए गए हैं. अपने स्तर पर सोसाइटी के पदाधिकारी इस बीमारी से अपनी सोसाइटी को दूर रखने के लिए आवश्यक व जरूरी कदम उठा रहे हैं.

रेजिडेंट सोसाइटीज में बदले कोरोना के चलते नियम

पंचकूला सेक्टर 4 के रेल विहार सोसाइटी में 1400 लोग रहते हैं. यहां सोसाइटी प्रेसिडेंट और पदाधिकारियों की तरफ से कुछ नियम कोरोना को लेकर लागू कर दिए गए हैं. वहीं पंचकूला सेक्टर 4 के एमडीसी एरिया जोकि पंचकूला के बड़े पॉश इलाकों में से एक हैं कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से भी समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही हैं.

कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियम

  • सोसाइटी में ही सब्जी विक्रेता का प्रबंध कर दिया गया है.
  • खाना व सफाई करने वाली मेड की सोसाइटी में नो एंट्री.
  • सोसाइटी के सदस्य बिना काम के भी सभी को मेहनताना दे रहे हैं. ताकि इन गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ ना पड़े.
  • बाहर जाने वाले लोगों की आने जाने का समय है भी लिखा जा रहा है.
  • सोसाइटी में बाहरी लोगों को आने पर नो एंट्री है.
  • सोसाइटी में घर से बाहर कुत्ता घुमाने पर भी पाबंदी है.
  • कूड़ा उठाने वाले को सोसाइटी में ऊपर जाने की अनुमति नहीं है.
  • लोग ही ऊपर से नीचे आकर कचरा फेंक रहे हैं.
  • सोसाइटी के लोगो से घरों में ही रहने का आग्रह किया जाता है.

'लोग नियमों की पालना कर रहे हैं'

सोसायटी के अध्यक्ष नीलकमल होंडा के अनुसार सोसाइटी में कई बुजुर्ग लोग भी रहते हैं. जिन्हें बिना मेड के घर के कामकाज में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. बावजूद इसके सब लोग हिदायतों को पूरी तरह से मान रहे हैं.

नीलकमल हांडा ने बताया कि सोसाइटी में काम करने वाले ड्राइवर से लेकर सभी अन्य कर्मचारियों को भी नहीं आने दिया जा रहा है. बावजूद उन्हें वेतन मिले ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है.

गौरतलब है कि अब सोसाइटी और विभिन्न रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन की तरफ से भी कोरोना को लेकर हिदायतें जारी की जा रही है. ताकि अपने इलाके को संक्रमण से दूर रखने में सहायता मिले. इसके साथ सोसाइटियों में भी कई तरह के नियम बनाए गए हैं जिनको सोसाइटी के लोग फॉलो भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट की रायः कोरोना संकट के बीच कृषि क्षेत्र देगा अर्थव्यवस्था को सहारा

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details