पंचकूला:हरियाणा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं. वहीं कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोग अपने स्तर पर भी प्रयास करने लगे हैं.
रेजिडेंट सोसाइटी ने बदले नियम
पंचकूला में विभिन्न रेजिडेंट सोसाइटी की तरफ से अपने-अपने सोसायटी के मेंबर्स को लेकर हिदायतें जारी की गई हैं. वहीं कई सख्त नियम भी लागू कर दिए गए हैं. अपने स्तर पर सोसाइटी के पदाधिकारी इस बीमारी से अपनी सोसाइटी को दूर रखने के लिए आवश्यक व जरूरी कदम उठा रहे हैं.
पंचकूला सेक्टर 4 के रेल विहार सोसाइटी में 1400 लोग रहते हैं. यहां सोसाइटी प्रेसिडेंट और पदाधिकारियों की तरफ से कुछ नियम कोरोना को लेकर लागू कर दिए गए हैं. वहीं पंचकूला सेक्टर 4 के एमडीसी एरिया जोकि पंचकूला के बड़े पॉश इलाकों में से एक हैं कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से भी समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही हैं.
कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियम
- सोसाइटी में ही सब्जी विक्रेता का प्रबंध कर दिया गया है.
- खाना व सफाई करने वाली मेड की सोसाइटी में नो एंट्री.
- सोसाइटी के सदस्य बिना काम के भी सभी को मेहनताना दे रहे हैं. ताकि इन गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ ना पड़े.
- बाहर जाने वाले लोगों की आने जाने का समय है भी लिखा जा रहा है.
- सोसाइटी में बाहरी लोगों को आने पर नो एंट्री है.
- सोसाइटी में घर से बाहर कुत्ता घुमाने पर भी पाबंदी है.
- कूड़ा उठाने वाले को सोसाइटी में ऊपर जाने की अनुमति नहीं है.
- लोग ही ऊपर से नीचे आकर कचरा फेंक रहे हैं.
- सोसाइटी के लोगो से घरों में ही रहने का आग्रह किया जाता है.