पंचकूला:प्रदेश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 220 पार कर चुका है. सरकार और प्रशासन कोरोना वायरस को रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और स्वास्वथ्य विभाग की नींद उड़ाई हुई हैं. वहीं पंचकूला से एक राहत सभी खबर सामने आ रही है.
बताया जा रहा है कि पंचकूला सेक्टर 15 में कुछ दिन पहले एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद पंचकूला स्वास्थ्य विभाग और पंचकूला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. स्वास्थ्य विभाग ने महिला मरीज के संपर्क में आने वाले 63 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज थे.
इनमें से 52 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है. फिलहाल 63 में से अभी 11 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. करोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 689 व्यक्तियों को सर्विलांस में रखा गया है. जबकि 93 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया गया है.
पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में चार क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें 141 लागों को रखा जा रहा है. जवाहर नवोदय विद्यालय मोहाली में 73, नाडा साहिब गुरुद्वारे में 55, गुर्जर भवन में 2, सूद भवन में 11 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है.
उन्होंने बताया कि 20 व्यक्तियों ने 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है. साथ ही 22 लोगों को नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, कमांड हॉस्पिटल में 6, मूलचंद मेडिकल यूनिवर्सिटी मुल्लाना में 7 और एलकेमिस्ट हॉस्पिटल में 2 व्यक्तियों को दाखिल किया गया है.
ये भी पढ़ेंः-कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन से निकला छोटे उद्योगों का दम, सरकार से मदद की गुहार
उपायुक्त ने बताया कि अब तक 764 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. जिनमें से 623 नेगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में 17 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 100 व्यक्तियों के नमूने के परिणाम आने अभी बाकी है. जिला के 19 व्यक्ति कोविड-19 की श्रेणी में नहीं पाए गए. जिनमें से 5 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में 9 अस्थाई शेल्टर होम में जिसमें 418 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है.