पंचकूला: देश और प्रदेश में कोरोना का प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर 3 मई कर दी गई हैं. इस दौरान लोगों से सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करने की अपील की जा रही है.वहीं पंचकूला सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
पंचकूला में ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए 621 पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है.लॉकडाउन के दौरान जिला में 52 पुलिस नाके लगाए गए हैं. पंचकूला में 20 अप्रैल को नाकेबंदी के दौरान 1717 वाहनों को चेक किया गया. इस दौरान आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले 100 लोगों के वाहनों के चालान काटे गए.
डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लगाए गए नाकों पर नाकेबंदी के दौरान अब तक 3335 वाहनों का चालान किया गया है, और 156 वाहनों को इंपाउंड किया गया है. वहीं 125 वाहनों के चालान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से काटे गए हैं.