हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला पुलिस ने दिया कोरोना रिलीफ फंड में करीब 12 लाख का दान - हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला में कोरोना काल के बीच पुलिस प्रशासन और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दान दिया. पंचकूला पुलिस के ऑफिसर्स और कर्मचारियों ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 11,71,854 रुपये की राशि जमा करवाई है.

Panchkula Police donated to Corona Relief Fund
पंचकूला पुलिस ने दिया कोरोना रिलीफ फंड में करीब 12 लाख का दान

By

Published : Apr 30, 2020, 10:03 AM IST

Updated : May 17, 2020, 1:03 PM IST

पंचकूला: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 पार कर चुका है. जिसके चलते सरकार और स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहे हैं. लॉक डाउन में गरीब लोगों की मदद करने के लिए कई समाज सेवी संस्थाएं आगे आ रही है. वहीं इसी बीच पंचकूला पुलिस ने भी अपना योगदान कोरोना रिलीफ फण्ड में दिया है.

पंचकूला कमिश्नर आईजी सौरभ सिंह ने कोरोना रिलीफ फण्ड में अपना योगदान देने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. कमिशनरेट ऑफ पुलिस पंचकूला ने फेसबुक पेज पर जानकारी सांझा करते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस के ऑफिसर्स और कर्मचारियों ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 11,71,854 रुपये की राशि जमा करवाई है.

वहीं पंचकूला में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपना एक महीने का वेतन और 1 वर्ष तक अपने वेतन की 30% राशि मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने का फैसला किया. साथ ही विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की चेयरमैनशिप में पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों ने 9 लाख 78 हजार 200 रुपये का योगदान हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दिया.

ये भी पढ़िए:'दिल्ली से हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा कोरोना,आत्मरक्षा के लिए बैन जरूरी'

पंचकूला में कोरोना काल के बीच लगातार हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दान दिया जा रहा है.ताकि इस संकट की घड़ी में गरीब लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से एक-एक मरीज नूंह, झज्जर, सोनीपत के रहने वाले हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ां 311 हो गया है. जिनमें से सबसे ज्यादा 58 केस नूंह से सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 83 हो गई है.

Last Updated : May 17, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details