हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - पंचकूला नशीला पदार्थ बरामद

पचंकूला क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड़ पर भेज दिया गया.

Panchkula police arrested an accused with narcotics
नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2020, 6:36 AM IST

पचंकूला: सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पवन उर्फ पम्मा बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से 8.90 ग्राम हेरोइन नामक नशीला पदार्थ बरामद किया है.

सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि उनकी टीम पंचकूला के सेक्टर 12A स्थित कम्युनिटी सेंटर के पास गश्त कर रही थी. इस दौरान सामने से आ रहा एक बाइक चालक पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. जिसके पास से 8.90 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि आरोपी मूल रूप से यूपी का रहने वाला है. जो कि मौजूदा समय में पंचकूला के सेक्टर 19 में रह रहा था. फिलहाल पंचकूला सेक्टर 14 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:पराली का बिजनेस कर करोड़पति बना कैथल का किसान, 200 युवाओं को दे रहा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details