पंचकूला: कोरोना को लेकर पंचकूला की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. मंगलवार को भी जिले में कोरोना के 136 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पंचकूला में अब आए दिन मरीजों की मौत भी हो रही है. मंगलवार को पंचकूला में कोरोना के एक मरीजों की मौत हुई है.
इसकी पुष्टि सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने की है. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 10 में 73 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. पंचकूला में अबतक कुल 86 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग की दर भी बढ़ा दी गई है जिसके चलते ज्यादा संतुलित मामले सामने आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ये 136 कोरोना संक्रमित मरीजों में से पंचकूला जिले के 89 मरीज शामिल हैं. ये 89 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से शामिल है. बता दें कि पंचकूला में अब तक कुल 65,733 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. मौजूदा समय में 866 कोरोना के एक्टिव केस है. जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, जबकि 4,927 मरीज ऐसे हैं जो कोरोना से अब स्वस्थ हो चुके है.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, दूसरे बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज
सीएमओ ने बताया कि अब तक 86 पंचकूला के लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.