पंचकूला:जिला में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जिले के बरवाला में 3,जसपूर मोली में 2, सेक्टर 8, 7, 9, 10, 16, 20, नयागांव बरवाला, टिपरा कालका में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके तुरंत बाद उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा के आदेश के बाद इन क्षेत्रों को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया और इसके साथ लगते क्षेत्र बफर जोन घोषित कर दिया गया.
उपायुक्त के आदेशानुसार पंचकूला के सेक्टर 7, 8, 9, 10, 16, 20 कंटेंनमेंट जोन के लिए शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है और एसडीई एमपी शर्मा उनकी सहायता करेंगे. वहीं बरवाला के नयागांव, टोडा, मोली के कंटेंनमेंट जोन का ओवर आल इंचार्ल एसडीओ सी आनंद रावल को बनाया गया है. यहां नायब तहसीलदार इनकी सहायता करेगें.
एसडीएम कालका को टिपरा के कंटेंनमेंट जोन का ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है और तहसीलदार वीरेंद्र गिल को इनकी सहायता के लिए लगाया गया है. इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर को रोगियों के आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग एवं सांस और फ्लू से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने और मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने का कार्य करेंगी.