पंचकूला: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बाद अब हरियाणा के पंचकूला में भी पिटबुल और रोटविलर कुत्ते पालने पर प्रतिबंध लगा दिया ( गया (pitbull and rottweiler dogs ban in panchkula) है. इस बात का फैसला नगर निगम पंचकूला की आम बैठक में लिया गया है. बैठक में महापौर कुलभूषण गोयल ने प्रस्ताव पास करते हुए पंचकूला में खूंखार कुत्तों के रखने पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें- 41 देशों में प्रतिबंधित पिटबुल डॉग ने गाजियाबाद में बच्चे को काटा, 150 टांके लगे
नगर निगम के इस फैसले के बाद पंचकूला निवासियों को घर में पिटबुल और रोटरविलर कुत्ते की नस्ल रखने की अनुमति नहीं होगी. इन कुत्तों की नस्लों को घर में रखने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. परंतु अभी तक यह स्थिति साफ नहीं है कि जुर्माना न भरने पर सजा का क्या प्रावधान होगा. बता दें कि सबसे पहले कानपुर नगर निगम में इन कुत्तों की नस्लों को पर प्रतिबंध लगाते हुए पांच हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया है.
पिटबुल नस्ल के कुत्तों द्वारा इंसानों पर हमला करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. आज तक पिटबुल नस्ल के कुत्ते के मालिकों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ना ही इस नस्ल के कुत्तों को पालने को लेकर कोई जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसी वजह से इस नस्ल के कुत्ते अक्सर इंसानों को अपना शिकार बनाते हैं. चंडीगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है. जहां एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक 12 साल की बच्ची पर हमला कर दिया और उसे कई जगह से काट लिया था.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद