हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में किसानों के लिए उपलब्ध कराई गई 2 लेजर लैंड लेवलर मशीन - पंचकूला लेजर लैंड लेवलर मशीन

जमीन को लेवल में लाने के लिए प्रदेश सरकार ने पंचकूला के किसानों को 2 लेजर लैंड लेवलर मशीन उपलब्ध करवाई हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जमीन को समतल करने के लिए लेजर लैंड लेवलर मशीन की प्रति घंटा सरकारी फीस 115 रुपये होगी.

Panchkula Laser Land Leveller Machine
पंचकूला में किसानों के लिए उपलब्ध कराई गई 2 लेजर लैंड लेवलर मशीन

By

Published : May 16, 2020, 11:14 AM IST

पंचकूला: जिला में किसानों परेशानी को ध्यान में रखते हुए किसानों की जमीन को लेवल में लाने के लिए कृषि विभाग के पास 2 लेजर लैंड लेवलर मशीन सरकार द्वारा किसानों के लिए उपलब्ध करवाई गई हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि की जमीन समतल ना होने की वजह से किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है.

उन्होंने बताया कि किसानों की जमीन को समतल बनाने के लिए ये दोनों लेजर लैंड लेवलर मशीनें 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने बताया कि जमीन को समतल करने के लिए लेजर लैंड लेवलर मशीन की प्रति घंटा सरकारी फीस 115 रुपये होगी. उन्होंने बताया कि एक मशीन की 10 घंटे से कम काम करने की बुकिंग नहीं की जाएगी और मशीन में डीजल का खर्चा किसान स्वयं वहन करना होगा.

उपायुक्त ने बताया कि जमीन को समतल करवाने के लिए इच्छुक किसान अपनी जमीन के कागजात, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जिस जमीन का लेवल करना है उसके खसरा नंबर की एक फोटो कॉपी कार्यालय में फीस सहित जमा करवा सकते हैं.

ये भी पढ़िए:'हरियाणा के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा आत्मनिर्भर भारत पैकेज'

उन्होंने बताया कि किसान भाइयों के लिए जमीन की लेवलिंग का काम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान अभियंत्रण शाखा के सहायक कृषि अभियंता पंचकूला कृषि भवन सेक्टर 21 कार्यालय के नंबर 01725270801 पर संपर्क कर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं. ताकि किसानों को लेवलिंग मशीन का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार किसान की सहायता के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details