पंचकूला:जिले में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. जिले में अभी कोरोना वायरस के 28 मामले हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी कीमत पर कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर अपने बंदोबस्तों में कोई ढील नहीं बरतना चाहता. पंचकूला में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए 2 सरकारी कॉलेज और 2 मेडिकल कॉलेजों को टेकओवर कर लिया है.
जिनमें कोरोना वायरस के मरीजों के लिए ही 1200 बेड का बंदोबस्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अगर पंचकूला में कोरोना वायरस के कारण हालात बिगड़ते हैं और रोजाना दर्जनों मरीजों के आने जैसा माहौल बनता है. तो ऐसी स्थिति में भी मरीजों को फुटपाथ पर नहीं आने दिया जाएगा. ऐसे हालात को लेकर काफी हद तक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब आगे भी इन तैयारियों को बढ़ाने के लिए कवायद चल रही है.
बता दें कि तीन प्राइवेट अस्पताल और एक सरकारी अस्पताल के बाद अब दो कॉलेज के साथ दो मेडिकल कॉलेजों को भी टेकओवर कर स्वास्थ्य विभाग ने 1200 से ज्यादा बेड का बंदोबस्त कर लिया है. इन सभी जगहों को सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर समय-समय पर भी देख रही हैं और अभी तक जितने भी बंदोबस्त किए गए हैं. उन सभी की जांच कर रही हैं.
कोरोना मरीजों के लिए 1200 बेड तैयार
सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिस प्रकार से हाई रिस्क और हॉटस्पॉट जैसे इलाकों से लोग पंचकूला में आ रहे हैं. कहीं ना कहीं इस बात को मद्देनजर रखते हुए पंचकूला स्वास्थ्य विभाग को तैयारी रखनी चाहिए कि यदि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती है तो पंचकूला में कोरोना के मरीजों के लिए फैसिलिटी गाइडलाइंस के मुताबिक होनी चाहिए. जिसके तहत पंचकूला में 1200 बेड कोरोना के मरीजों के लिए तैयार किए गए हैं.