पंचकूला: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के मामले 160 पार कर चुके हैं. जिसके चलते सरकार और स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहें हैं. वहीं लगभग 22 लोग अब तक ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. वहीं पंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने भी सख्त निर्णय लेने शुरू कर दिए हैं. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
पंचकूला सीएमओ जसजीत कौर ने बताया कि जहां पर कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहां पर फील्ड सेंपलिंग की जाएगी. साथ ही आइसोलेशन वार्ड में जो स्टाफ लगाया गया है उसकी भी सैंपलिंग की जाएगी. सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि अब तक अस्पताल द्वारा 323 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 231 नेगेटिव आए हैं. और 5 पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही दो ठीक होकर घर चुके हैं. वहीं कुछ सैंपल्स की रिपोर्ट अभी आनी हैं.
CORONA VIRUS: कोरोना को लेकर पंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने लिए सख्त निर्णय सीएमओ जसजीत कौर ने बताया कि बफर जोन एरिया में 18 गांव पिंजौर के शामिल किए गए हैं. 5 गांव डेराबस्सी के साथ लगते बॉर्डर एरिया के शामिल हैं. वहां पर अलग से सेंपलिंग करवाई जाएगी. साथ ही खड़कमंगोली के एरिया में भी सैंपलिंग की जाएगी.
उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में टनल बनाने पर विचार किया जा रहा है. जिसके आगे से होकर लोग अस्पताल के अंदर दाखिल हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि इसमें पूरी बॉडी को सैनिटाइज करने की बजाय जूते और हाथों को ही सैनीटाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सैनीटाइजर से आंखों में इंफेक्शन होने की संभावना रहती है. इस टनल को अस्पताल की एंट्री में अगले सप्ताह तक इंस्टॉल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में जिला स्तर पर होगा कोरोना टेस्ट, 1 लाख से ज्यादा रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने के आदेश
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत नर्स, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और फोर्थ क्लास कर्मचारियों के रहने के लिए भी अलग से व्यवस्था करवा दी गई है. उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारियों के साथ बदसलूकी के मामले सामने आ चुके हैं. जिसको देखते हुए अस्पताल द्वारा रहने की व्यवस्था करवाई गई है. जिसमें रेड बिशप, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, जटायु धर्मशाला, जाट भवन, श्री माता मनसा देवी धर्मशाला में व्यवस्था की गई है.