पंचकूला:स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब तक 8144 लोगों के नमूने लिए हैं. इनमें 7809 लोगों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं जिलें में अब तक 96 लोगों के नमूने पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें से 43 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा 163 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
जिला उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा अब तक 109617 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 लोगों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं. उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1195 लोगों को घरों में क्वारंटाइन किया गया.
उन्होंने बताया कि देवीशंकर कॉलोनी में 1555 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं आईस फैक्ट्री में 1474 स्क्रीनिंग और 7 लोगों के नमूने लिए गए. इसके अलावा फ्रेंड्स कॉलोनी में 1989 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं विदेश से आने वाले लोगों में से पल्लवी होटल में 12, पार्क रायल में14 लोगों को क्वांरटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 12 A में 777 लोगों की स्क्रीनिंग और 26 नमूने लिए गए.