हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना के दौरान पंचकूला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट- जिला उपायुक्त

पंचकूला में कोरोना वायरस को लेकर जिला उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक 7288 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 7052 लोगों के सैंपल नेगेटिव मिले हैं. वहीं 98 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

Panchkula Health Department alert during Corona period
कोरोना काल के दौरान पंचकूला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट- जिला उपायुक्त

By

Published : Jun 19, 2020, 9:40 AM IST

पंचकूला:जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 7288 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 7052 के नमूने नेगेटिव पाए गए और 98 के नमूनों के परिणाम आने अभी बाकी हैं. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मेडिकल मोबाइल यूनिट के द्वारा अब तक 48989 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं 109617 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की है.

जिला उपायुक्त ने बताया कि जिला में 72 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 33 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों में 20 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा 31 अन्य जिलों और राज्यों के व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें चंडीगढ़ के 2, पंजाब के 2, गुरुग्राम के एक, दिल्ली के 13, हिमाचल प्रदेश का एक, उत्तर प्रदेश का एक, फरीदाबाद का एक, गुरुग्राम का एक, गुजरात के 5 और मुंबई के 4 शामिल हैं.

उपायुक्त ने बताया कि जिला के 969 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है, उन्होंने बताया कि देवीशंकर कॉलोनी कालका में 1585 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और 94 के नमूने लिए गए हैं. वहीं बर्फ फैक्ट्री में 1474 लोगों की स्क्रीनिंग और 7 लोगों के नमूने लिए गए हैं. इसके अलावा फ्रेंड्स कॉलोनी में 1989 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में बाहर से आने पर जानकारी छुपाई तो हो सकती है सजा, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा विदेश से आने वालो पल्लवी होटल में दो, पार्क रायल में 13, सूद भवन में एक व्यक्ति को क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 12 A में 777 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और 26 लोगों के नमूने लिए गए हैं.

उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 20 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी 51 में 47 की स्क्रीनिंग कर 9 लोगों के नमूने लिए गए हैं. इसी प्रकार कैलाश हाइट पर 3901 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और 24 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, उन्होंने बताया कि मधावाला में 44 की स्क्रीनिंग और 26 व्यक्तियों के नमूने लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details