हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में स्कूल खोलने की तैयारी, 7 जून को MHRD को सुझाव देगी कमेटी

डीईओ उर्मिला ने बताया कि एमएचआरडी को सुझाव भेजने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें स्कूलों को खोला जाए या नहीं? इस पर चर्चा की जाएगी और 7 जून तक शिक्षा निदेशालय को कमेटी का फैसला भेजा जाएगा.

panchkula district committee formed
पंचकूला में स्कूल खोलने की तैयारी

By

Published : Jul 15, 2020, 1:22 PM IST

पंचकूला:कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है. इनमें स्कूल- कॉलेजों का खुलना भी शामिल है, लेकिन इन्हें कब से खोलना है, इसका निर्णय राज्यों पर छोड़ा गया है. राज्य को एमएचआरडी को सुझाव देना है कि क्या स्कूलों को खोलना हित में रहेगा या नहीं?

डीईओ उर्मिला ने बताया कि एमएचआरडी को सुझाव भेजने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें स्कूलों को खोला जाए या नहीं पर चर्चा की जाएगी और 7 जून तक शिक्षा निदेशालय को कमेटी का फैसला भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी या फिर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी में से जो भी सीनियर हैं वो कमेटी के अध्यक्ष होंगे.

पंचकूला में स्कूल खोलने की तैयारी, 7 जून को MHRD को सुझाव देगी कमेटी

ये भी पढ़िए:गोहाना: PMO सिक्योरिटी में तैनात दिल्ली पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव

इसके साथ ही उर्मिला ने बताया कि कमेटी के सदस्य ये तय करेंगे कि किस तरह से आने वाले दिनों में स्कूल खोले जाएं और किन नियमों के आधार पर स्कूलों में पढ़ाई करवाई जाए? उन्होंने बताया कि कमेटी में डीईओ सदस्य रहेंगे, 5 सरकारी विद्यालयों से और 5 प्राइवेट विद्यालयों के प्रिंसिपल भी सदस्य होंगे. इसके अलावा प्राइमरी और मिडिल स्कूल में से 5-5 सदस्य रहेंगे. अध्यापक संगठन के भी प्रतिनिधि कमेटी के सदस्य होंगे और मीडिया से भी पांच लोगों को सदस्य बनाया जाएगा.

अनलॉक-1 शुरू होने के साथ ही विद्यालयों की गर्मी की छुट्टियां भी जून के आखिर तक खत्म हो रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्यों के सुझाव आने के बाद जुलाई से स्कूल और विश्वविद्यालय खोल दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details