पंचकूला: कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग लगातार मेहनत कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4231 व्यक्तियों के नमूने लिए हैं जिनमें से 4123 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं.
पंचकूला जिला हुआ कोरोना फ्री !
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 60 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने अभी बाकी हैं. पंचकूला में अब तक केवल 25 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए, जिसमें सभी स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं और सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि राजीव कॉलोनी निवासी व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे आज डिस्चार्ज कर दिया गया है.
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सकारात्मक प्रयासों से पंचकूला जिला कोराना मुक्त हो गया है. हालांकि अभी जिले के 705 व्यक्तियों को घरों में क्वारन्टाइन किया गया है और विभाग द्वारा अब तक 1 लाख 9 हजार 617 की आबादी का घर-घर जाकर सर्वे किया गया. वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउंड में 3 लाख 17 हजार 795 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया है.
ये भी पढ़ें-अमेरिका से डिपोर्ट होकर 73 लोग पहुंचे पंचकूला, गैर कानूनी तरीके से US में रह रहे थे
इसके अलावा राजीव कॉलोनी, सेक्टर-19, बागवाली गांव, सेक्टर-21, सेक्टर-10 में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार स्क्रीनिंग की गई है. जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन रात काम कर रहा है और उसी का नतीजा है कि अब पंचकूला जिला कोरोना मुक्त हो गया है.