पंचकूला: सेक्टर-26 स्थित हर्बल पार्क के पास हुई लूट के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
जांच अधिकारी अनंतराम ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-26 स्थित हर्बल पार्क के पास चार आरोपियों ने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी दो युवकों से सोने की चेन, रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे.