पंचकूला:जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. शनिवार को जिले में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों के टेस्ट करने पर जोर दे रहा है, जिला उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 7797 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं, जिनमें से 7439 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 200 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं.
उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 109617 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं. उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1004 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटाइन किया गया. उन्होंने बताया कि देवीशंकर कॉलोनी कालका में 384 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, आईस फैक्ट्री में 1474 स्क्रीनिंग और फ्रेंड्स कॉलोनी में 1989 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.