पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.शनिवार को 30 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की माने तो पिछले करीब एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. जहां पहले रोजाना 100 से 200 कोरोना वायरस के मामले सामने आते थे. वहीं अब कोरोना के मरीजों की संख्या कमी दर्ज की गई है.
पंचकूला नागरिक अस्पताल की कंसलटेंट डॉ. मनकीरत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते अब तक पंचकूला में 109 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट 95 परसेंट से अधिक हो चुका है. डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि पंचकूला में अब तक 6937 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और मौजूदा समय में कोरोना के 205 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.