पंचकूला:जिले में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार को कोरोना वायरस के 191 नए मामले सामने आए. वहीं कोरोना के चलते एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की डॉ. सरोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में कोरोना सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है.
डॉक्टर सरोज अग्रवाल ने बताया कि 161 कोरोना संक्रमित मरीज एंटीजन टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 30 कोरोना संक्रमित मरीज RT-PCR टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 191 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्रों और सेक्टरों से शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कुछ कोरोना मरीज अन्य जिलों और राज्यों के भी शामिल हैं.