हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में कोरोना का प्रकोप जारी, 107 नए मामले आए सामने - पंचकूला कोरोना वायरस केस

पंचकूला में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में कोरोना वायरस के 107 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 459 एक्टिव केस हैं.

panchkula corona virus update
पंचकूला में कोरोना का प्रकोप जारी, 107 नए मामले आए सामने

By

Published : Aug 21, 2020, 1:06 PM IST

पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस के 107 नए मामले पंचकूला सेक्टर 21, सेक्टर 6, सेक्टर 10, सेक्टर 4, सेक्टर 15, सेक्टर 12A, सेक्टर 25, सेक्टर 16, सेक्टर 9, सेक्टर 14, एमडीसी सेक्टर 4, इंदिरा कॉलोनी, कालका, पिंजौर, मोरनी, रायपुर रानी, बरवाला, इंडस्ट्री एरिया और आईटीबीपी के 5 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 9 मरीज अन्य राज्यों और जिलों के रहने वाले हैं.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. वहीं इन मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उन क्षेत्रों को कंटेंनमेंट जोन बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अबतक कोरोना वायरस के 1748 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 1427 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं. वहीं 323 मरीज अन्य राज्यों और जिलों से हैं.

वहीं 21 मरीज ऐसे हैं जो विदेश से डिपोर्ट होकर लौटे हैं. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 459 है. वहीं जिले में अबतक 9 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट पर हैं.

ये भी पढ़ें:2 दिन की बारिश में बदहाल हुआ फरीदाबाद, सड़कें बनी तालाब, नेशनल हाइवे जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details