पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रोजाना पंचकूला में दर्जनों कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. बुधवार देर रात से गुरुवार शाम तक पंचकूला में 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है.
जिन 75 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उनमें से ज्यादातर मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं. जबकि कुछ मरीज अन्य जिलों से हैं. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 75 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है.
पिछले 24 घंटे में मिले 75 नए कोरोना मरीज, देखें वीडियो उन्होंने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारंटीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सकें. वहीं, इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कि जिन क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.
सीएमओ ने बताया कि इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में इस समय कुल 435 एक्टिव मरीज हैं. 1356 मरीज अब तक पंचकूला में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद गुरुग्राम प्रशासन का अलर्ट, जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें