हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए - पंचकूला कोरोना वायरस केस

पंचकूला में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए हैं. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

panchkula corona virus update
पंचकूला में शुक्रवार कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए

By

Published : Jul 24, 2020, 3:37 PM IST

पंचकूला:जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 24 नए मामले कालका, पिंजौर, आईटीबीपी और पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों से सामने आए हैं. इसकी जानकारी पंचकूला नागरिक अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने दी.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना के लक्षण रहित मरीजों को कोविड सेंटर में रखा जा रहा है. जबकि लक्षण वाले और गंभीर हालत वाले मरीजों का इलाज अस्पताल के आईसोलशन वार्ड में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने दी जानकारी.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में जुट गया है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाकर उनकी जांच की जारी है ताकि उनके सेंपल लिए जा सकें और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

गौरतलब है कि पंचकूला के साथ प्रदेश में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेशभर से 789 नए मरीज सामने आए है. इन मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 हजार 975 हो गया. जिनमें से 22 हजार 249 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 340 के पार एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा

वहीं गुरुवार को प्रदेशभर से 552 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. गुरुवार को सबसे ज्यादा 142 फरीदाबाद, 89 रेवाड़ी, 85 गुरुग्राम, 80 अंबाला, 27 झज्जर, 23 पानीपत, 21-21 करनाल-नूंह में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में मरीजों की रिकवरी दर 76.79 प्रतिशत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details