हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: मंगलवार को मिले 16 नए कोरोना मरीज, इनमें 11 आईटीबीपी के जवान - आईटीबीपी कोरोना वायरस पंचकूला

पंचकूला में मंगलवार को 16 नए कोरोना वायरस मरीज मिले हैं. इसमें 11 आईटीबीपी के जवान शामिल हैं.

panchkula coronavirus update
panchkula coronavirus update

By

Published : Jul 21, 2020, 6:35 PM IST

पंचकूला:जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पंचकूला जिले में बढ़ती जा रही है. यहां मंगलवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

जिन 16 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उनमें से 11 भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान हैं और 5 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के बरवाला ब्लॉक से हैं. इसी के साथ पंचकूला में कुल संक्रमितों की संख्या 282 पहुंच गई है. पंचकूला के एक्टिव केस 143 हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.

मंगलवार को मिले 16 नए कोरोना मरीज, देखें वीडियो

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी 16 कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इन 16 में से कुछ मरीजों को आइसोलेट कर भी दिया गया है.

सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारंटाइन करके उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा सकें. साथ ही सीएमओ ने बताया कि बरवाला ब्लॉक के जिस एरिया में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उस एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाने में प्रशासन तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस ने बदला सबकुछ, अब ऐसे होता है अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details