पंचकूला:जिले में कोरोनो वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार देर रात कोरोना के 16 नए मामले सामने आए. कोरोना मरीजों में 11 आईटीबीपी के जवान शामिल हैं. वहीं शनिवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए. इसकी जानकारी पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने दी.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है. सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है. ताकि उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा सके.
बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को 795 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हजार 790 पार कर गई. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में 533 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.
ये भी पढ़िए:डिप्टी सीएम के निजी सचिव के बाद दो और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 18 हजार 710 पार कर गई. शुक्रवार को ठीक हुए मरीजों में 135 फरीदाबाद, 121 गुरुग्राम, 111 रेवाड़ी, 47 करनाल, 31 झज्जर और 19 नूंह से शामिल थे. इन मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश का रिकवरी रेट 75.48 प्रतिशत हो गया था.